19 तारीख को लोकसभा चुनाव के दिन सबसे पहले वोट डाल कर सेल्फी भेजने वाले 5 बीकानेर के लोगो को वन्दे मातरम टीम सम्मानित करेगा।
वन्दे मातरम् टीम की कोटगेट कार्यालय में हुई बैठक में ये डिसीजन लिया गया कि मतदान वाले दिन सबसे पहले वोट देने वाले 1 युवा 1 महिला 1 सीनियर सिटीजन 1 नव मतदाता 1 सामान्य मतदाता को 500/= नकद +श्री फल और दुपट्टे पहनाकर बीकानेर के विधायक और टीम के वयोवृद्ध श्री बाबू लाल खत्री के हाथ से वंदे मातरम् टीम कार्यालय में सम्मानित करवाया जायेगा।
वन्दे मातरम् टीम द्वारा बीकानेर में 100% मतदान को प्रोत्साहन देने के लिए ये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बीकानेर के मतदाता चुनाव वाले दिन सुबह 7 से दिन भर वोट देने की सेल्फी 9571281111/9828662219 पर भेज सकते है।सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
विजय कोचर बीकानेर