Bikaner Live

दुखद सूचना – गंगानगर रोड पर हुई दुर्घटना
soni

आज़ दिनांक 18.04.2025 सुबह क़रीब 7 बजे लक्ष्मण सिंह जी को सूचना मिली ।
रॉयल इनफ़ील्ड शोरूम के सामने, उरमूल डेयरी के पास, गंगानगर रोड पर हुई दुर्घटना में तीन चपेट में आये ।।
मोटरसाइकिल व डम्पर की टक्कर लगने से दुर्घटना बताई जा रही है ।।
चन्द्रकला उम्र 24 वर्ष, नैनाराम उम्र 20 दोनों घायल हुवें है।
एक युवक मनोज पुत्र किरताराम उम्र क़रीब 2० वर्ष की मौके पर हुई मौत ।
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे
संबंधित पुलिस टीम की निगरानी में
*खिदमतगार खादिम सोसाइटी* के सदस्य भाई शोएब ,हाजी जाकिर,असहाय सेवा संस्थान के मो *जुनैद खान, ताहिर हुसैन, लक्ष्मण सिंह , हाजी मलंग बाबा और रमजान भाई* राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर पहुँच कर शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ।।
घायलों का इलाज ट्रोमा सेंटर में चल रहा है ।।
परिजनों से संपर्क हो गया है ।। परिजन पहुँचे , बाडसर ज़िला चूरु के है ।। 🔜🔜*आओ सब मिलकर *खिदमत* *करें बीकानेर की* 🔜*आप सबका* *खादिम* *शोएब भाई*🔜🔜🔜🔜🔜🔜

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

*महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन्न*

Read More »
error: Content is protected !!