बीकानेर 18 अप्रैल 2024 बीकानेर स्थापना दिवस का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही पतंग बाजी का शौक बीकानेर वासियों के लिए परवान पर चढ़ रहा है! मगर अफसोस की बात यह है चाइनीस मांझा प्रयोग करने वालों और बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठा रहा है मगर इसके बावजूद भी चोरी छुपे चाइनीस मांझा उपयोग में आ रहा है जो की बीकानेर वासियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है! दिनांक 17 अप्रैल 2024 को चौखुटी पुलिया पर शाम के समय बीकानेर जसुसर गेट निवासी गिरिराज राठी इसी चाइनीस मांझा के चपेट में आ गए और उन्हें नाक गले में और आंख के नीचे इतना बड़ा कट लगा ।सामाजिक सेवाभावी कार्यकर्ता लक्ष्मण सोनी ने तुरंत उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर गए और अस्पताल में भर्ती करवाया और उन्हें 30 टांके लगे ! प्रशासन को इस और अधिक ध्यान देते हुए चाइनीस मांझा की बिक्री करने वाले और उसको प्रयोग में लाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग परिवार के लोगों ने की!