Bikaner Live

सबसे पहले मतदान करने वाले नव मतदाताओं को मिलेगा प्रमाण पत्र, सेल्फी प्वाइंट सहित विशेष सजावट रहेगा आकर्षण का केंद्र
soni


बीकानेर, 18 अप्रैल। गत चुनाव में 60 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्रों पर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक सबसे पहले मतदान करने वाले 25 नव मतदाताओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बूथ पर आने वाले बीस-बीस नव मतदाताओं को भी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा में गत चुनाव में न्यून मतदान वाले केंद्रों पर बीएलओ द्वारा यह प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा के लो वोटर टर्नआउट वाले दस-दस मतदान केंद्रों पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। मतदान करने के पश्चात मतदाता अपने फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर शेयर कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक विधानसभा में 8-8 महिला कार्मिक तथा युवा मतदान कार्मिक केन्द्र, 1-1 माॅडल, यूनिक, ग्रीन तथा दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 56 महिला कार्मिक तथा युवा कार्मिक मतदान केन्द्र एवं 7-7 माॅडल, यूनिक, ग्रीन तथा दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
ये मतदान केन्द्र रहेंगे विशेष आकर्षण का केन्द्र
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में स्थापित प्रत्येक विशेष मतदान केन्द्र पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चौपड़ा, पैरा ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा सहित विभिन्न स्टेट आइकन्स के फोटो लगाए गए हैं। इन बूथों पर मतदान करने वाली प्रथम 10 महिला मतदाताओं को साफा पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त माॅडल, यूनिक, ग्रीन तथा दिव्यांग मतदान केन्द्रों को भी विशेष रूप से सजाया गया है। इन मतदान केन्द्रों को भी विशेष थीम आधारित तैयार किया गया है। इन केन्द्रों पर पृथक से सेल्फी पांइट लगाए गए हैं। इन नवाचारों की जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका होगी।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!