बीकानेर
बीकानेर जिले की ग्राम पंचायत हेमेरा में बिजली की 11केवी लाइन का तार टूटने से खेत में खड़ी दो बिघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गेहूं की फसल जलने से किसान का करीब एक लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
गेहूं के खेत में लगी आग को तो किसानों ने बुझा ली है, लेकिन नुकसान को लेकर बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश है। इस नुकसान के लिए किसान बिजली कंपनी को जिम्मेदार बता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हेमेरा के किसान मनोज कुमार पुत्र रामेश्वर लाल सारस्वत ने अपने खेत में गेहूं की फसल बो रखी है। गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई थी, कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे खेत के बीच से निकली 11केवी बिजली लाइन का तार टूट गया। बिजली लाइन फॉल्ट होने के साथ एक चिंगारी गेहूं की फसल पर पड़ी, जिससे लगभग दो बिघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
आग लगने का पता जैसे ही मनोज कुमार को लगा और उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की तब तक, करीब दो बिघा में लहलहा रही गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
किसानों ने खेत पर पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन किसान मनोज कुमार का लाखो रुपए का नुकसान हो गया है।
मनोज कुमार ने इस संबंध में नापासर थाने में उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज करवाई