Bikaner Live

अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर दो दिन छूट ले सकेंगे मतदाता
soni


बीकानेर, 18 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के पश्चात अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाने पर बीकानेर के 71 प्रमुख प्रतिष्ठानों द्वारा 19 और 20 अप्रैल को 3 से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करें। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक मतदाता का अहम योगदान है। इस नवाचार के माध्यम से मतदाता प्रेरित होंगे और मत प्रतिशत में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं अधिक संख्या में मतदान कर पूरे देश में एक मिसाल कायम करें।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा ऑफर दिए गए हैं। इनमें मार्ट, ज्वेलरी हाउस, ऑटो मोबाइल, मेडिकल, ब्यूटी पार्लर, होटल एंड रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार, साड़ी, बैट्री, एयर कूलर, बड़ी, पापड़, आइस क्रीम, कैफे आदि सम्मिलित हैं।
इन प्रतिष्ठानों में रहेगी विशेष छूट
विशेष ऑफर के तहत कम कीमत मार्ट, द गोल्डफोर्ड (तनिष्क), राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल, मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट, मीनाक्षी दत्त मेकओवर, क्लॉथिंग क्रू, श्री ब्यूटी पार्लर एंड स्पा, होटल द्वारिका, द्वारिका जयपुर रोड, होटल अंबरवाला, यामाहा टू व्हीलर, बीकाजी आउटलेट, पोपली टाइल्स एंड सेनेट्री, बाथ एंड टाइल्स, कटारिया एसोसिएट्स, स्काई किंग, प्रेम मिष्ठान भंडार, स्वरूप साड़ीज, कमल बैटरी, महात्मा जी की दुकान, मेहता कूलर फैक्ट्री आउटलेट, लक्ष्मी तारा, मोहन मिष्ठान भंडार, सस्ता स्टेशनरी भंडार, लालजी फूड्स, बॉम्बे कुल्फी, गुलाबचंद फिणीवाला, राम जी राम ज्ञानी आइसक्रीम, कालू बड़ी भंडार, सुमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर, गुलाटी मेडिकल स्टोर, कोठारी स्पाइसेज, बीकानेर भुजिया भंडार, बंसल ड्रेसेज, बंसल साड़ीज, बंसल एथेनिक, बंसल लाइफस्टाइल, बंसल बाजार, बंसल साड़ीज एनएक्स, बंसल गारमेंट्स, सुधीर ट्रेडर्स, जे के एंड संस, मॉर्डन ऑटोमोबाइल, शिवम उद्योग, जीडी सेल्स एजेंसी, सुरभि इंडस्ट्रीज, आनंद होटल, बर्गर फार्म एंड कैफे, केक विला, राधाकिशन दिलबाग राय जैन, अनमोल कलेक्शन, चांडक बूटीज और साड़ीज, राजू ड्रेसेज, नीलकंठ टाइल्स, खूबसूरत, सहेली एन एक्स, कोचर ब्रादर्स, बल्लभ टेक्सटाइल, मद्रास क्लॉथ हाउस, शू बैंक, सागर फैशन, शू डॉट कौम, बीकानेर फूड प्रोडक्ट, राम तीर्थ फायरवर्क्स, किरण इलेक्ट्रिक, बजाज मोटर्स, शुभम पतंग मेकर पर विशेष छूट दी जाएगी।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!