Bikaner Live

पालसीया अभियान वन्दे मातरम् टीम और यूको बैंक महात्मा गांधी मार्ग का संयुक्त प्रयास ….
soni

बीकानेर 8/5/2024
वन्दे मातरम् टीम और यूको बैंक महात्मा गांधी मार्ग बीकानेर द्वारा संयुक्त रूप से पालसीया लगाने का अभियान आज शाखा के मुख्य हाल में मुख्य प्रबंधक श्री मंगल सिंह परिहार वंदे मातरम टीम के संयोजक विजय कोचर के नेतृत्व में टीम के सदस्यों और बैंक के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से प्रारंभ किया गया।

KEM रोड शाखा प्रभारी मणि शंकर शर्मा ने बताया की वंदे मातरम टीम और यूको बैंक मिलकर शहर में और शहर के मुख्य मंदिरों में पलासिया अभियान चलाएगा।

शाखा प्रबंधक ने इस अवसर पर कहां की हम वंदे मातरम टीम के आभारी हैं कि संस्था ने हमको इस सेवा के पुनीत कार्य का अवसर दिया। बैंक की छत पर 10पलासिए रखकर हर रोज पानी बढ़ाने का कार्य हमारे बैंक स्टाफ द्वारा किया जाएगा।

विजय कोचर ने कहा कि वंदे मातरम टीम हर साल हजारों पालसिये लगाती है बीकानेर शहर में लगती है और हर परिवार हर बीकानेर वासी को इस बात की प्रेरणा देती है कि वह अपने घर की छत पर एक या दो पलासिया अवश्य लगाएं और रोजाना उसको साफ करके साफ पानी अवश्य भरे। इस पुण्य के काम से हम हजारों पंछियों की जान बचाते हैं।

विजय कोचर ने बताया कि बीकानेर के चारों गोचर में हमारे द्वारा पानी के टैंकर डलवाने का कार्य भी निरंतर चलाया जा रहा है और वह आगामी गर्मी के पूरे सीजन तक चलाया जाता रहेगा। उसमें भी बीकानेर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं। आज हमने गेमनाथ पीर रोड गोरख धोरे के पास विवेक सागर तलाई में रूप सिंह राजपुरोहित के द्वारा जंगल में रहने वाले पशु पक्षियों और गोवंश के लिए पानी का टैंकर डलवाया गया। और नारायण गौशाला नाल में बीकानेर के प्रवासी सूरत निवासी श्री तनसुख जी नाहटा के द्वारा पानी टैंकर डलवाने में सहयोग किया गया।

वंदे मातरम टीम के यह सदस्य मौजूद रहे । विजय कोचर मालचंद जोशी नरसिंग भाटी शिवदयाल उपाध्याय नवनीत पारीक लखन सिंह गौड़ ।

यूको बैंक की इस टीम ने अभियान में सहयोग कियामुख्य प्रबंधक-श्री मंगल सिंह परिहार
शाखा प्रबंधक-श्री मणिशंकर शर्मा
प्रबंधक-धर्मेश जिंदल
प्रबंधक-चेतन राम जाट
अन्य कर्मचारी- श्री अनुराग सेनी,श्रीमती राखी गुप्ता, श्री गज सिंह राठौड़, श्री गुर्जज सिंह,श्री माधो सिंह, श्री देवीलाल।
वंदे मातरम् टीम बीकानेर

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!