बीकानेर, 29 मई। आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत बुधवार को मसालों से संबंधित चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मैसर्स पूजा ट्रेडिंग कंपनी, मैसर्स सुषमा ट्रेडिंग कंपनी, मैसर्स बरकत अली फ्लोर मिल का निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मिर्ची पाउडर, गरम मसाला, सब्जी मसाला के 7 नमूने लिए गए। मैसर्स बरकत अली, करनी इंडस्ट्रीयल एरिया एक्सटेंशन चकगर्बी पर लगभग 900 लाल मिर्च पाउडर मौके पर ही सीज किया गया। इसके अतिरिक्त पुरानी बदरंग खराब साबूत लाल मिर्च लगभग 300 किलो मौके पर ही नष्ट करवाई गई। नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह तथा श्रवण कुमार वर्मा शामिल रहे।