Bikaner Live

नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियानकेंद्रीय कारागृह में संवाद मंगलवार को
soni


बीकानेर, 17 जून। मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सघन कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार से होगी। इसके तहत प्रातः 11:15 बजे केंद्रीय कारागृह में नशा मुक्ति संवाद, 19 जून को प्रातः 8:15 बजे राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा गंगाशहर और भीनासर के विभिन्न क्षेत्रों में स्काउट और गाइड की जन जागरूकता रैली, बीस जून को नशा मुक्ति से जुड़ा डिजिटल प्रमाण पत्र जारी करने, 21 जून को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं होंगी। पच्चीस जून को दोपहर 12:15 बजे टीबी क्लीनिक के सभाकक्ष में कार्यशाला होगी। छब्बीस जून तक कोटपा एक्ट के तहत सघन कार्यवाहियां होगी तथा नशे से जुड़े अवैध विक्रय, भंडारण और निर्माण करने वालों के विरुद्ध चालान भी काटे जाएंगे। इसी श्रृंखला में 18 से 26 जून तक शहर के मुख्य स्थलों में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा इस संबंध में विशेष अभियान के आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू अभियान के नोडल अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य को अभियान का समन्वयक नियुक्त किया गया है।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!