Bikaner Live

महापौर मिली यूडीएच मंत्री झाबर सिंह से, निगम के मुद्दों के साथ इंद्रा कॉलोनी के रास्ते को लेकर हुई चर्चा
soni

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित जयपुर प्रवास पर हैं और लगातार प्रदेश के मंत्रियों से मुलाकात का दौर जारी है। महापौर आज यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिली। महापौर ने निगम के रिक्त पदों, फंड आवंटन, सफाईकर्मी भर्ती,महत्वपूर्ण कार्यों के साथ निगम के प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की। महापौर ने स्थानीय निकायों के स्तर पर आने वाली कई वृहद समस्याओं पर भी मंत्री से बात की। महापौर ने इस दौरान रोडवेज डिपो द्वारा न्यास की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर भी चर्चा की। महापौर ने बताया की नगर विकास न्यास ने 4,00,000 वर्गफीट भूमि रोडवेज डिपो के लिए आवंटित की थी परंतु रोडवेज ने अभी 1,26,930 वर्गफीट अतिरिक्त भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। इस संबंध में दोनो विभागों द्वारा भूमि न्यास को सुपुर्द करने के आदेश जारी कर रखे हैं। अगर यह भूमि खाली होती है तो इंद्रा कॉलोनी के 30000 से अधिक निवासियों को 30 फीट का रास्ता उपलब्ध होगा जिससे आवागमन के साथ आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी आ सकेगी। हालांकि महापौर के प्रयासों से पूर्व में भेरू जी मंदिर के पास से इंद्रा कॉलोनी के लिए रास्ता 12 फीट से चौड़ा कर 60 फीट किया गया है लेकिन आगे रास्ता संकरा होने और मकानों की रिहायश के कारण इस रास्ते की लंबाई अधिक नहीं है।
वहीं मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने महापौर को सभी प्रस्तावों पर संज्ञान लेने और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। महापौर ने नगर निगम द्वारा पूरे किए गए प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए भी मंत्री खर्रा को बीकानेर आमंत्रित किया है।
महापौर ने बताया की बीकानेर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए रिक्त पदों सहित नवीन भर्ती और कई प्रमुख मुद्दों पर मंत्री महोदय से मुलाकात की है, मंत्री जी ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से समझा है और तुरंत संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार लागतार जनता के लिए कार्य कर रही है और निरंतर आदरणीय खर्रा जी के नेतृत्व में स्थानीय निकायों को मजबूती मिलेगी और सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!