Bikaner Live

कोलायत में करोड़ों का उप जिला चिकित्सालय के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी !! विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का आभार जताया !!
soni

बीकानेर 17 जून । राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 13 उप जिला चिकित्सालय के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इनमें से बीकानेर जिले को एक मात्र उपजिला स्वास्थ्य चिकित्सालय मिला है जो कि कोलायत विधान सभा क्षेत्र में 40.42 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में जयपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर से पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी व अंशुमानसिंह भाटी ने भेट कर कोलायत की बरसो पुरानी उप जिला चिकित्सालय की मांग को रखा। मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 14 जून 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान का प्रशसनिक एवं वित्तीय स्वीकृती पत्र जारी कर कोलायत में उप जिला स्वास्थ्य चिकित्सालय के लिए 4042.12 लाख रूपये मंजूर किये है। विधायक भाटी ने बताया कि इस जिला चिकित्सालय के निर्माण से कोलायत विधानसभा के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। विधायक भाटी ने बताया इस चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार की जांच एवं उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध होगी। इससे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पर भी भार कम होगा एवं ग्रामीणों को बार-बार बीकानेर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा एवं समय रहते कोलायत में ही उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध होगी ।

विधायक भाटी ने बताया कि इस स्वीकृत चिकित्सालय में विभिन्न चिकित्सा रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टॉफ, लेब टक्नीशियन एवं एक्स-रे टेक्नीनिशयन की नियुक्तियां होगी। विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने इस स्वीकृति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर का कोलायत की जनता की ओर से आभार जताया है। भाटी ने कहा कि कोलायत विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में भी आवश्यकता अनुसार आधुनिक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए उच्च स्तर पर ठोस प्रयास किये जायेंगे ।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!