Bikaner Live

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर नोखा हुआ योगमय सामूहिक योगाभ्यास
soni

बीकानेर नोखामंडी –

अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेद विभाग, स्थानीय प्रशासन व पतंजलि योग समिति, नोखा के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा के परेड मैदान में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया जिसमें नोखा के नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सरकारी कार्मिको, पतंजलि योग पीठ के योग साधकों एवं पेंशनर समाज के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरूआत भारतमाता के चित्र के सामने तहसीलदार चन्द्रशेखर टॉक, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, ब्लॉक योग नोडल अधिकारी डॉ० राजेन्द्रकुमार सोनी, अधिषाशी अधिकारी विनिता, पतंजलि योग समिति के रतनलाल मोदी, प्राचार्य नारायण दत्त, उपकोषाधिकारी रमेशकुमार व्यास, डॉ० श्याम बजाज, डॉ० सुनील बोथरा, डॉ० मनोज जाखड़, नायब तहसीलदार नरसिंग टॉक, शेरसिंह व पेंशनर समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी, खूमचन्द ग‌ट्टाणी आर्युवेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ० रीतू राठी व पतंजलि योग समिति महिला प्रभारी सरला अग्रवाल व सुषमा बजाज द्वारा द्वीप प्रज्जल्वित करके की गई। योग शिक्षक बद्रीनारायण, चम्पालाल हरिओम एव निशा सोनी के अगुवाई में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास प्रारम्भ करवाया गया। पतंजलि योग समिति नोखा के योग शिक्षक रतनलाल मोदी के नेतृत्व में रमेशकुमार व्यास, रामजी ड्रॉवर, बृजगोपाल खत्री, राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने सभी योग साधकों के पास जाकर आसन व प्राणायम के स्थितियों को सही करवाया। आर्युवेद चिकित्साधिकारी डॉ० हुकमचन्द मारू डॉ० मीनाक्षी, डॉ० बरखा, सोनू पारीक, गोपाल राम शर्मा, प्रकाशचन्द दर्जी व सांवरलाल आदि व्यवस्थाओं में लगे रहे। योगाभ्यास पश्चात् सभी योग साधको को ग्रीन लैण्ड विद्यालय के संस्थापक गौतम लूणावत द्वारा छाछ पैकेट का वितरण किया गया। महावीर इन्टरनेशनल, नोखा से डॉ० मधुप्रकाश तिवाड़ी, अणुव्रत समिति व तेरापंथ युवक परिषद के मनोज कुमार धीया, विश्व हिन्दु परिषद के सतीश डॉवर, विश्नोई महासभा के रामकिशन डेलू, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश व्यास, दशरथसिंह, सहायक अभियन्ता पी एच ई डी, मोनिका धारणिया, प्रधानाचार्य जयदेव बिट्टू, पतराम भादू, पशुचिकित्सालय प्रभारी जनरेलसिंह पूनिया व अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम का हिस्सा बने। ब्लॉक योग नोडल अधिकारी डॉ० राजेन्द्रकुमार सोनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर धन्यवाद ज्ञापित किया एव योग को दिनचर्या में सामिल करने की अपील की।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!