Bikaner Live

अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार योगेंद्र पुरोहित की ड्राइंग को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिला साढ़े बारह लाख का ऑफर
soni

बीकानेर, 22जून। इंटरनेशनल डिजिटल क्रिएशन ऑनलाइन एनएफटी आर्ट बिज़नेस कम्युनिटी ने बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित की एक ड्राइंग को साढ़े बारह लाख रुपए का ऑफर दिया है। पुरोहित के किसी भी चित्र का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। उन्होंने बताया कि माइसेल्फ शीर्षक के एक रेखाचित्र की इंटरनेशनल एनएफटी मार्केट में लगभग साढे बारह लाख रुपए कीमत आंखी गई है। जो कि डिजिटल वैल्यू में चार अर्थेनियम है। एनएफटी आर्ट बिजनेस टीम सदस्य जॉय होवार्ड ने पुरोहित को ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए इसकी सूचना दी।
उल्लेखनीय है कि योगेंद्र पुरोहित वर्ष 2008 से ऑनलाइन के इस नए माध्यम से जुड़े हैं। तब से लेकर अब तक पुरोहित अपने कला सृजन की प्रत्येक कृति को फेसबुक और आर्ट वाइब्रेशन ब्लॉग गूगल के माध्यम से इस प्लेटफॉर्म पर सांझा कर रहे हैं। पुरोहित पिछले 17 वर्षों से अनेक इंटरनेशनल ऑनलाइन आर्ट वर्कशॉप में प्रतिभागी और निर्णायक के तौर पर भाग ले चुके हैं। कई इंटरनेशनल कला संग्रहालयों में इनके चित्र संग्रहित हैं।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!