Bikaner Live

आचार्यश्री, मुनिवृंद व साध्वीवृंद शिवबाड़ी पहुंचेजिन बिम्बों का शोभायात्रा व पांच दिवसीय अंजनशलाका व प्रतिष्ठा महोत्सव आज से
soni


बीकानेर ,26 जून। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के आचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी अपने सहवृति 17 मुनियों, साध्वीश्री चन्द्रप्रभाश्रीजी की शिष्या साध्वीश्री चंदन बाला, साध्वीश्री मनोहरश्रीजी की शिष्या साध्वी मृगावती आदिठाणा 18 बुधवार को ढढ्ढा चौक व रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे से पैदल विहार करते हुए शिवबाड़ी पहुंचें।
आचार्यश्री व साध्वीवृंद के सान्निध्य में सुप्रसिद्ध विधिकारक शासन रत्न बाबूलाल मनोजकुमार हरण के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे से श्री गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर अंजनशलाका व प्रतिष्ठा महोत्सव के धार्मिक विधान व अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट, श्री पार्श्वनाथ जिन मंदिर जीर्णोंद्धार समिति व अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव समिति व जिनेश्वर युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि मंदिर में प्रतिष्ठत होने वाली प्रतिमाओं को शिवबाड़ी चौराहा से सुबह आठ बजे गाजे बाजे के साथ मंदिर गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में प्रवेश करवाया जाएगा। श्री जिनेश्वर युवक परिषद के संरक्षक पवन पारख, मनु मुसरफ, जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ व मंत्री मनीष नाहटा ने बताया कि ढढ्ढों के चौक से व गंगाशहर गोल मंदिर के पास से श्रावक-श्राविकाओं के लिए पांचों दिन सुबह पांच बजे से वाहन व्यवस्था रहेगी। श्रावक-श्राविकाओं के पूजा, अल्पहार व भोजन व प्रवास आदि की व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गई है।
गुरुवार को श्री नंद्यावर्त पूजा, मंडप में मंगल तोरण बांधना, श्री क्षेत्रपाल पूजन, श्री लघु सिद्धचक्र पूजन, श्री 19 विद्यादेवी पूजन, श्री भैरव पूजन, श्री लघु वीस स्थानक पूजन, श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन, दोपहर को च्यवन कल्याणक उजवणी का आयोजन होगा। शाम को प्रभु भक्ति का आयोजन होगा।
आचार्यश्री, मुनिवृंद व साध्वीवृंद का बीकानेर से शिवबाड़ी तक गंगाशहर रोड की लूणिया कोठी में राजेन्द्र लूणिया परिवार, रानी बाजार में नाहटा परिवार की ओर, शिवबाड़ी मार्ग पर कोठारी परिवार की ओर से गंवळी सजाकर वंदन अभिनंदन किया गया।

✍ प्रकाश सामसुखा

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
03:33