बीकानेर, 15 जुलाई। राज्य सरकार के ऐसे सभी पेंशनर्स जिन्होंने माह नवंबर 2023 में व उसके बाद जीवित प्रमाण पत्र कोष कार्यालय बीकानेर में जमा नहीं करवाए हैं उनकी जून 2024 से पेंशन बंद हो गई है।
अतिरिक्त कोषाधिकारी (पेंशन) ललिता ने बताया कि ऐसे सभी पेंशनर्स द्वारा कोष कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाए जाने पर पेंशन विभाग जयपुर से आगामी माह से उनकी पेंशन शुरू करने की कार्रवाई की जा सकेगी।