Bikaner Live

शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
soni


शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक आज दोपहर में श्रीश्यामोजी वंशज भोजक सेवगान बगीची में आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता समिति के भिलाई निवासी सदस्य कांति लाल शर्मा ने की । बैठक में 7 जुलाई को सम्पन्न छात्रवृति व प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह की जानकारी संयोजक महेश भोजक ने दी । सफल कार्यक्रम में 7 छात्र छात्राओं को 35-35 हजार रू की छात्रवृति व 15 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 2500-2500 की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई । आर के शर्मा ने बताया कि अगले वर्ष होने वाले कार्यक्रम में सीकर जिले को भी कार्यक्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। छात्रवृति राशि बढाने तथा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये पात्र छात्रों की संख्या में परिवर्तन करने के विचार पर चर्चा की गई । जिन छात्रों को छात्रवृति राशि प्रदान की गई उनके कोचिंग परिणाम व उपलब्धि पर भी ध्यान देने की जरूरत को भी महसूस किया गया । बैठक में बजरंग लाल सेवग, गिरधर पंडित शर्मा, नितिन वत्सस, पुरूषोत्तम लाल सेवक, दुर्गादत्त भोजक, बाबूलाल सेवग, विजयशंकर शर्मा, अनिल शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, जेठमल शर्मा ने भी विचार रखे ।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!