Bikaner Live

माहेश्वरी शिक्षक के रूप में दो राठी भाइयों का हुआ सम्मान
soni



बीकानेर संभाग का सबसे प्राचीन एवं सबसे बड़े महाविद्यालय श्री डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में दिनांक 7 जुलाई 2024 रविवार को शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेस्टा) द्वारा भव्य स्तर पर आयोजित जहां एक और विद्यार्थियों हेतु कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं सत्र 2023_24 बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले मेधावी विद्यार्थियों हेतु विद्यार्थी गौरव सम्मान तथा शिक्षकों हेतु शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया!
बीकानेर महेश्वरी समाज की पारिवारिक संस्था श्री प्रीति क्लब के अध्यक्ष नारायण दास दमानी ने माहेश्वरी समाज हेतु प्रकाशित पुस्तकों के संपादकों को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय आयोजित इस सम्मान समारोह में बीकानेर के दो सगे राठी भाइयों का भी श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मान किया गया! नारायण दास दमानी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में पवन कुमार राठी (उप मंत्री श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल) तथा मनोज कुमार राठी (व्याख्याता गणित विभाग) का भी सम्मान किया गया! समान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम क्षेत्र विधायक श्री जेठानंद व्यास, कार्यक्रम संयोजक मोहर सिंह सलावद, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्नोई, जिला अध्यक्ष सीताराम डूडी, जिला महामंत्री पवन शर्मा, विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त केंद्र एवं IRS भूपेंद्र छिपा, डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर इंद्र सिंह राजपुरोहित, SBI पब्लिक पार्क बैंक मैनेजर महेंद्र मीणा, एवं सहायक प्रबंधक SBI नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ा कर, माल्यार्पण करते हुए अभिनंदन पत्र भेंट कर शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया!
श्री प्रीति क्लब के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम कल्याणी ने बताया कि जहां एक और पवन कुमार राठी विगत 35 वर्षों से वही उनका अनुज भ्राता मनोज कुमार राठी विगत 30 वर्षों से निजी शिक्षण संस्थान में अपनी शिक्षक के रूप में सेवाएं प्रदान कर माहेश्वरी समाज का निरंतर गौरव बढ़ा रहे हैं! दोनों ही भाई गणित विषय का अध्यापन करवाते हैं! दोनों भाइयों के शिक्षक रत्न से सम्मानित होने पर गणमान्य माहेश्वरी सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है!

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!