Bikaner Live

*वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा शिक्षा निदेशालय पर दिया सांकेतिक धरना*
soni

*बकाया डीपीसी व व्याख्याता पद सृजन की मांग को लेकर दिया धरना*

*15 अगस्त तक पद सृजन व डीपीसी की प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर दिया जाएगा अनिश्चतकालीन धरना*

बीकानेर : वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की 4 सत्र से बकाया डीपीसी करने व क्रमोन्नत विद्यालयो में व्याख्याता पद सृजन की मांग को लेकर राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया।
रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी ने बताया कि पिछले 4 सत्रों से बकाया चल रही वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता डीपीसी करने व पिछले 3 सत्र में क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयो में व्याख्याता पद स्वीकृत करने की मांग संगठन द्वारा लम्बे समय से की जा रही है। लेकिन विभाग व सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिना किसी वजह के डीपीसी को लटकाया जा रहा है। क्रमोन्नत विद्यालयो में क्रमोन्नति के 3 वर्ष बाद भी व्याख्याता पद स्वीकृत नहीं किये जा रहे है।
रेस्टा के प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कुमार ज्याणी ने बताया कि संगठन द्वारा सरकार व विभाग का ध्यानाकर्षण करवाने के लिए संगठन के बैनर तले वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक धरना देकर डीपीसी व पद सृजन की मांग की गई । जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से वरिष्ठ अध्यापकों ने बीकानेर कूच करके शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया गया ।
बीकानेर जिलाध्यक्ष ललित चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा यदि 15 अगस्त तक क्रमोन्नत विद्यालयो में व्याख्याता पद सृजन व व्याख्याता डीपीसी की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो संगठन द्वारा 16 अगस्त से निदेशालय पर अनिश्चिकालीन धरना दिया जाएगा।
धरना स्थल पर संगठन प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री मदन गढ़वाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज नालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गोदारा, मनीष कालेर, महेश सेवदा, हरिराम जाखड़, धर्मवीर दादिया, बीकानेर जिलाध्यक्ष ललित चौधरी, गंगानगर जिलाध्यक्ष सुरेश बिश्नोई, जयपुर जिलाध्यक्ष हरलाल गढ़वाल, सिरोही जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सैनी, सीकर जिलाध्यक्ष प्यारेलाल ढाका, विजेन्द्र नेहरा, जगदीश मील, हेतराम राहड़, हरदीपसिंह, सुरेश कुमार, अमनदीप टार्जन, संदीप साधुवाली, दिलीप कुमार सहित प्रदेश कार्यकारिणी व अन्य वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!