Bikaner Live

रामकिशन महाराज द्वारा स्थानीय विधायक व्यास का सम्मान, वार्ड की जनसमस्याओं की ओर  दिलाया ध्यान
soni

बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के वार्ड नंबर 4 मौहल्ला विकास स्वच्छ भारत संस्थापक समिति के अध्यक्ष और कोलासर वाले रामकिशन महाराज ( उपाध्याय) के नेतृत्व में मालुवों का मौहल्ला भीनासर स्थित इस क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास का स्थानीय वार्ड वासियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर रामकिशन महाराज ने विधायक को ज्ञापन देकर बताया कि अभी हुई बारिश से यहां के वार्ड वासियों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। गली -मोहले में जगह जगह पानी भर गया है लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए । अभी के दिनों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण इलाके में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नही हुआ है, वार्ड की वाल्मीकि बस्ती, पुरानी लाइन में पूरे वाल्मीकि मोहल्ले में,जीतू जी कुआँ के पास कुम्हारों का मोहल्ले, मालियों का मोहल्ला आदि में पानी भराव के कारण घरों में पानी भरा है। इस दौरान विधायक ने वार्डवासियों को कहा कि विकास के कार्यो में उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के मोहल्ले में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्दी ही इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group