श्रीडूंगरगढ़ । देर रात हाइवे पर दर्दनाक हादसा दुःखद खबर बीकानेर जयपुर रोड स्थित नोरंगदेसर गांव की घटना है बीती रात हाइवे पर एक कार और पिकअप की टक्कर हुई जिसमें श्रीडूंगरगढ़ निवासी तीन जनों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है। जैसे ही समाज में और गांव में खबर पहुंची पूरा गांव में मातम छा गया आज श्री डूंगरगढ़ में स्वर्णकारो की दुकान बंद रही
कस्बे में मातम छा गया है। हादसे में आड़सर बास निवासी एक युवक व एक मासूम बच्चे सहित कालूबास निवासी एक युवक की मौत हो गई है। शुक्रवार रात करीब साढे दस बजे जयपुर रोड पर नौरंगदेसर गांव में चौधरी होटल के पास ऑल्टो कार और पिकअप की आमने सामने की भिडंत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक व दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए है। एक महिला मृतक बच्चे की माँ शामिल है। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नापासर थाने के हेड कांस्टेबल संपतराय ने बताया कि शुक्रवार रात बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ आ रही ऑल्टो कार सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार में सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बालक ने पीबीएम पहुंचने के रास्ते में दम तोड़ दिया। पिकअप सवार मौके से फरार हो गया। हाइवे अथॉरिटी की एंबुलेंस से मृतको के शव व घायलों को पीबीएम पहुंचाया गया। टीम के चिकित्सा अधिकारी रवि गुर्जर ने घायलों को मौके पर ही संभाला। मौके पर लंगा जाम लग गया और टीम द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जयपुर हाइवे से हटाकर नापासर थाने पहुंचाया गया व हाइवे पर लगा जाम खुलवाया गया।
रिश्तेदारी में बैठने गए थे बीकानेर, लौटते समय हुआ हादसा।
घायल दो महिला पूजा व निशा के साथ दो पुरूष गोपी व एक अन्य का ईलाज चल रहा है। कालू रोड, कालूबास निवासी मृतक मनोज पुत्र बाबूलाल सोनी सहित ऊपर वाली पानी की टंकी के पास, आड़सर बास निवासी कल्याण सोनी व आठ माह का बालक पार्थ पुत्र रमेश लावट के शव शनिवार को परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। तीन घरों से एक साथ तीन अर्थियां उठने की खबर से पूरे कस्बे में माहौल गमगीन हो गया है। घायलों में दो मृतक मनोज के भाई बताए जा रहें है।