शव पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, समाज एकत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दर्दनाक हादसे में तीनों मृतकों के शव नापासर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। शव श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए है और बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। अनेक जानकार परिवारों की सहायता अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। आज श्री डूंगरगढ़ का स्वर्णकार मार्केट सराफा मार्केट पूरी तरह से बंद हैं।
श्रीडूंगरगढ़ । बीती रात बीकानेर से लौटते हुए श्रीडूंगरगढ़ निवासियों की कार पर मौत का कहर बरपा और अनेक जीवन इससे बुरी तरह से प्रभावित हुए है। तीन परिवारों में कोहराम मचा है और पूरा शहर घायलों की कुशलता के लिए प्रार्थनाएं कर रहा है। ऑल्टो में सवार दो भाई गोपी व रमेश सोनी, गोपी के ससुर मनोज पुत्र बाबूलाल सोनी, गोपी के नाना के भाई कल्याण सोनी पुत्र सीताराम सोनी, रमेश की पत्नी पूजा व बच्चा पार्थ, एक छोटी बहन निशा सवार थे। सभी बीकानेर से लौट रहे थे। इनमें 45 वर्षीय मनोज सोनी, 75 वर्षीय कल्याण सोनी ने मौके पर ही वहीं मासूम पार्थ ने रास्ते में दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपी व रमेश व पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन बेहाल है और तीन परिवारों में मातम पसर गया है। रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना दे रहें है और घायलों के लिए देवताओं से मन्नतें मांग रहें है।
पड़ोसी भी गमगीन, हाथों में खिलाया था पार्थ को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 8 माह का नन्हा पार्थ ना केवल अपने घर में लाडला था बल्कि पड़ोसियों के घर में भी उसकी किलकारियों से रौनक थी। पार्थ को इसी जन्माष्टमी पर कृष्ण वेश में सजाया गया और उसने सभी को खूब रिझाया। पार्थ के काल का ग्रास बनने से पूरे मोहल्ले में उदासी छा गई है। पड़ोसियों ने नम आंखो से बताया कि विश्वास ही नहीं हो रहा कि कल तक जो मासूम हाथों में खेल रहा था वो आज इस दुनिया में ही नहीं है।