Bikaner Live

कोडमदेसर मेले में सेवा शिविर का होगा आयोजन
soni


बीकानेर,- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोडमदेसर मेले के उपलक्ष्य पर श्री श्री भा स्मृति संस्थान आचार्यो की घाटी के नीचे के द्वारा मेले में पैदल यात्रियों के लिए नाल में स्थित ओवर ब्रिज के कच्चे रास्ते पर सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस सेवा शिविर का आयोजन 16 अगस्त 2024 को किया जाएगा, जिसमें पैदल यात्रियों के लिए पकोड़ी, चाय, सब्जी, शीतल जल की व्यवस्था की जाएगी। सेवा शिविर के दौरान बाबा श्री भैरु नाथ आरती और संस्थान के दिवंगत पदाधिकारी का पूजन किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष नवरत्न पुरोहित ने बताया कि यह सेवा शिविर लगातार 15 सालों से अनवरत चलती आ रही है। समिति से जुड़े सदस्य शिव शंकर जोशी (शिवपुष्करणा) ने बताया कि यह सेवा शिविर समिति के पूर्व सदस्य श्री गणेश भादाणी की याद में शुरू किया गया था, जो आज भी अनवरत चल रहा है।

इस सेवा शिविर में अशोक भादाणी, रोक औझा, प्रकाशभादाणी, अजय भादाणी, अनिल औझा, शिवा पुरोहित, दिपक जोशी, भैरूबक्श जोशी, आदि कार्यकर्ता अपनी सेवा देंगे।

बीकानेर लाइव न्यूज़ रिपोर्टर दाऊ लाल कल्ला ने बताया कि यह सेवा शिविर कोडमदेसर मेले में पैदल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है, जो उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए काम करेगी।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
22:31