Bikaner Live

उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीआरएफ के तहत सड़कों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत के लिए 16 करोड़ 40 रुपए के कार्य स्वीकृत
soni

बीकानेर, 26 सितंबर। मानसून के दौरान अत्यधिक वर्षा अथवा बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत और पुनरुत्थान के लिए उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी के निर्देश पर जिले के 531 कार्यों के लिए 1640.70 लाख रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने बताया कि यह स्वीकृतियां जिला कलेक्टर द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के तहत दी गई हैं।
इसके तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड प्रथम बीकानेर उपखंड पूगल के 46 कार्यों के लिए 171.48 लाख, खंड प्रथम बीकानेर उपखंड खाजूवाला (दंतोर) के 53 कार्यों के लिए 126.23 लाख, खंड प्रथम बीकानेर उपखंड खाजूवाला के 103 कार्यों के लिए 218.42 लाख, खंड नोखा उपखंड कोलायत के 55 कार्यों के लिए 228.79 लाख, खंड द्वितीय बीकानेर उपखंड लूणकरणसर के 91 कार्यों के लिए 296.28 लाख, उपखंड नोखा के 183 कार्यों के लिए 599.50 लाख रुपए सहित कुल 1640.70 लाख रुपए तात्कालिक मरम्मत के लिए एसडीआरएफ से स्वीकृत किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उक्त राशि का निर्धारण एसडीआरएफ नॉर्म्स के अनुसार किया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने तथा कार्य प्रारंभ किए जाने से 30 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे तात्कालिक मरम्मत का लाभ आमजन को मिल सके।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!