श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य #गोपालदास जी कि सोशल मीडिया में अफवाह फैली थी कि उन्होंने आज अंतिम सांस ली है इस प्रकार का अभी तक ट्रस्ट के द्वारा कोई संदेश नहीं है गंभीर बीमार है उनकी बीमारी में अभी तक सुधार नहीं हुआ है सांस लेने में तकलीफ हे वह पिछले दिनों से अस्पताल में भर्ती हे।
दास जी ने अभी अंतिम सांस नहीं ली है. उनके मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया है कि महंत नृत्य गोपाल दास जी की तबीयत में सुधार है और वे अपने घर मणिराम दास छावनी, अयोध्या में रहकर ठीक हो रहे हैं.
महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत से जुड़ी कुछ और जानकारीः
महंत नृत्य गोपाल दास को यूरिनरी समस्या और खाने में दिक्कत की वजह से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले भी महंत नृत्य गोपाल दास को मेदांता अस्पताल में इलाज हो चुका है. साल 2020 में कोरोना संक्रमित होने के बाद भी उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
महंत नृत्य गोपाल दास को मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद ग्वालियर में उनका इलाज हुआ था, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.