Bikaner Live

*जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट 13 नवंबर को*
soni

*अब तक 76 एमओयू चिन्हित, 1 हजार 46 करोड रुपए का होगा निवेश, 3 हजार 981 लोगों को मिलेगा रोजगार*

बीकानेर, 1 अक्तूबर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में होगा। इससे पूर्व जिला स्तरीय समिट आयोजित किए जाएंगे। बीकानेर में यह समिट 13 नवंबर को लक्ष्मी निवास पैलेस में आयोजित होगी। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि में की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि जिला स्तरीय समिट के लिए 76 एमओयू चिन्हित किए गए हैं। जिन पर 1 हजार 46 करोड रुपए हुए होंगे तथा 3 हजार 981 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि सोलर के क्षेत्र इन्वेस्टमेंट करने वालों से संपर्क किया जा रहा है। इस दिशा में बड़ा निवेश आने की गुंजाइश है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि बीकानेर में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसके मध्यनजर इन्वेस्टर्स के साथ टूरिज्म पॉलिसी पर आधारित वर्कशॉप करवाई जाए। उन्होंने कहा कि निवेशकों और अप्रवासी राजस्थानियों तथा स्थापित उद्यम को विस्तार करने के इच्छुक उद्यमियों से संपर्क किया जाए, जिससे जिले में अधिक निवेश लाया जा सके। उन्होंने कृषि, खनन, यूडीएच, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व, ऊर्जा, श्रम कौशल आदि विभागों से संबद्ध इकाइयों के एमओयू प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि बताया कि इन्वेस्टर सबमिट के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों की 21 पॉलिसियां लांच की जाएगी। यह उद्यम स्थापना और उनके विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सभी अधिकारी इसे पूर्ण गंभीरता से लें तथा समय रहते सभी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने समिट के प्रचार-प्रचार, इन्वेस्टर्स से संपर्क, शहर के मुख्य मार्गों और स्थलों की साफ-सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय समिट से पूर्व जिला, उपखंड, तहसील, नगर निकायों एवं यूआईटी स्तर पर लंबित भू-रूपांतरण और भू-आवंटन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव डॉ अपर्णा गुप्ता, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, गोपी किसन गहलोत, वीरेंद्र किराडू, जय सेठिया सहित रीको, खान, पर्यटन विभाग के अधिकारी और उद्यमी मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!