Bikaner Live

*आंगनबाड़ी बच्चों को खिलौने फल चॉकलेट वितरण कर मनाया जन्मदिन -श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति*
soni

बीकानेर 1 अक्टूबर,श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति सबसे छोटे सदस्य मयंक द्वारा अपना दूसरा जन्मदिन आंगनवाड़ी में गुरु अर्जुन दास जी की प्रेरणा से बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले सुबह गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया और 1 घंटे का राम राम नाम का जाप एवं सत्संग किया गया। उसके बाद आंगनवाड़ी में सभी बच्चों को चॉकलेट और फल वितरण किए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मैडम सरोज एवं गीता गहलोत द्वारा मयंक को शुभाशीष प्रदान की गई। गीता गहलोत एवं सरोज मैडम को इस अवसर पर संस्था का स्मृति चिन्ह एवं परफ्यूम भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में समिति के उषा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, वैभव, हिमांशी व अन्य सदस्य सम्मिलित हुए। संस्था द्वारा इस तरह की सेवा कार्य लगातार किए जाते रहे हैं।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!