*सभी ब्लॉकस में हुए पाॅलिसी वितरण कार्यक्रम*
बीकानेर, 1 अक्टूबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को हुई। यह 1 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि इसमें फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि व कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। ‘मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ जिला’ स्तरीय कार्यक्रम नौरंगदेसर में हुआ। इस दौरान संयुक्त निदेशक चौधरी ने बीमित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित की। सभी 09 ब्लॉक्स में पाॅलिसी वितरण कार्यक्रम हुए। चौधरी द्वारा गाढ़वाला, किलचू और तेजरासर मेंबीमित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित की।
कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने फसल बीमा पाॅलिसी वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। ग्राम पंचायत गाढवाला, तेजरासर, किलचू एव नौरंगदेसर में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम के तहत लगभग 800 फसल बीमा पॉलिसियों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि फसल खराब होने पर टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत करते समय भी फसल बीमा पॉलिसी नम्बर की आवश्यक होती है। ‘
‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम’ आयोजन के दौरान विभागीय अधिकारी सहायक निदेशक भैराराम गोदारा, डॉ मानाराम जाखड़, कृषि अधिकारी महेन्द्र प्रताप विश्नोई, रमेश चन्द्र भाम्भू, मालाराम जाट, महावीर गोदारा व हरीश कुमार तथा एआईसी बीमा कम्पनी प्रतिनिधि पुनीत कुमार व दीपक सिंह, जनप्रतिनिधि तथा प्रगतिशील किसान बडी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।