Bikaner Live

*वन एवं पर्यावरण मंत्री शर्मा ने मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में किया पौधरोपण*
soni

बीकानेर , 1 अक्टूबर। वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री संजय शर्मा ने मंगलवार को बीछवाल स्थित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने मरुधरा बायोलॉजिकल में प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन किया तथा वन विभाग से यहां करवाए जा रहे तथा प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी क्षेत्र में बायोलॉजिकल पार्क के निर्माण से स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने के साथ-साथ यहां इकोलॉजिकल टूरिज्म विकसित करने की दिशा में भी मदद मिलेगी। उन्होंने गुणवत्ता के साथ समस्त कार्य समय पर पूरे करने को कहा। जिससे पार्क आमजन के लिए शीघ्र खोला जा सके।
वन और पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में ग्रीन पैच डेवलप किए जाएं तथा यहां स्थानीय प्रकृति के पौधे अधिक संख्या में लगाए जाएं।
इस दौरान संभागीय वन संरक्षक हनुमाना राम, डीएफओ डॉ एस शरथ बाबू, सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!