Bikaner Live

योग चोकी ने किये 19 वर्ष पूर्ण | धूमधाम से मनाया 20 वें वर्ष का प्रवेश
soni


बीकानेर, योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति बीकानेर के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान पर स्थित योग कक्षा के बीसवें स्थापना दिवस समारोह राष्ट्रीय संत रामझरोखा कैलाश धाम के महन्त सरजूदास जी महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं न्यायविद् चिन्तक महेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रारम्भ में योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति बीकानेर के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि यह निशुल्क योग कक्षा बारह अक्टूबर दो हजार पांच दशहरे के दिन तत्कालीन संभागीय आयुक्त विनोद कपूर व तत्कालीन जिला कलक्टर आलोक के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ की थी ।  विनोद जोशी उन्नीस वर्ष से लगातार निशुल्क योग कक्षा संचालित कर रहे हैं । कार्यक्रम के अध्यक्ष न्यायमूर्ति महेश शर्मा ने कहा वर्तमान में युवा पीढ़ी को मोबाइल से दूर करना है तो उन्हें योग व शतरंज से जोड़ना होगा। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत रामझरोखा कैलाश धाम के महन्त सरजू दास महाराज ने कहा योग हमारी ऋषि परंपरा है जिसे पूरे विश्व ने स्वीकार किया है । विश्व के सभी लोग शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक शांति के लिए योग कर रहे हैं। नई पीढ़ी के चहुंमुखी विकास एवं नशाखोरी से बचाने के लिए योग को आत्मसात करना होगा । नगर विकास न्यास के पूर्व तहसीलदार कालूराम ने कहा योग निरोग रहने की कुंजी है। जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने धन्यवाद एवं कार्यक्रम संचालन योग साधक विनोद जोशी ने किया । कार्यक्रम के अंत में 101 तुलसी पौध का वितरण किया गया |
इस अवसर पर एडवोकेट सुरेश ओझा, एडवोकेट एम एल जांगिड़ पूर्व कोषाधिकारी गौरीशंकर रांकावत पूर्व बैंक प्रबंधक सीडी सागर, रामजी मोदी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, राजेन्द्र शर्मा, सुरेश राजपुरोहित, रामगोपाल खडगावत श्रीमती सुषमा यादव, सुनीता वर्मा, डॉ निधि बिन्नाणी, रेणु जैन,दीपा मोडासिया,गरिमा, सुरेन्द्र राजपुरोहित भगवती सोनी, मंजू, आदि योग साधक उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group