Bikaner Live

कैप्टन भदौरिया द्वारा उपमुख्यमंत्री से लालगढ़ रेलवे स्टेशन मार्ग के अधूरे पड़े ओवरब्रिज निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग
soni

बीकानेर। समाज सेवा क्षेत्र के कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने शुक्रवार दिनांक 18/10/20-24 दीया कुमारी उप मुख्यमंत्री (राजस्थान), सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग करते हुए बताया कि बीकानेर के आरसीपी रोड़ लालगढ़ स्टेशन रेलवे क्रासिंग पर बनाये जा रहे ओवर ब्रिज की स्वीकृत की फ़ाइल आपके पास पेंडिंग पड़ी है जनहित में जल्द ही आधे अधूरे बने ओवर ब्रिज को पूर्ण बनाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि टीम सावधान इण्डिया 077 बीकानेर की जनता की ओर से मांग करती है कि पिछले काफी समय से आरसीपी रोड़ लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से बनने जा रहे ओवर ब्रिज जो की 75 प्रतिशत बनकर तैयार है मगर कुछ कानूनी कार्यवाही के कारण से पिछले कई सालों से इस निर्माण को रोका हुआ है मगर अभी करीब एक माह पूर्व ही इस पुल के निर्माण को लेकर सारी कानूनी बाधा राज्य सरकार के द्वारा हमारी टीम सावधान इण्डिया 077 के लम्बे संघर्ष के बाद और अन्य शहर के सम्मानित संगठन के नागरिकों के लम्बे संघर्ष के बाद अब जाकर इस के निर्माण को वापस प्रारम्भ करने की स्वीकृत सम्पूर्ण सम्बंधित विभागों के द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है ।
रेल विभाग के द्वारा एनओसी भी मिल चुकी है ।अब इन दिनों आपके पास इस आरओबी के शेष निर्माण के प्रारम्भ किये जाने बावत स्वीकृति हेतु आपके पास है स्वीकृत हेतु फ़ाइल आपके विभाग के पास पेंडिंग पड़ी है, अतः हमारी आप महोदया से मांग है की हर रोज 20 से 25 हजार लोग इस रेल फाटक के तीन दर्जन से अधिक बार बंद होने से रोजाना परेशान होते है कृपया जल्द ही इस ओवर ब्रिज के शेष निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!