Bikaner Live

टीम सावधान इण्डिया 077 के द्वारा दीपावली पर्व पर मिनी फायर ब्रिगेड स्टेशन एंड मेडिकल हेल्प लाइन तथा गुमसुदा तलाश केंद्र की स्थापना का बैनर विमोचन
soni

सावधान इण्डिया 077,,सर्किल, सांखला रेलवे क्रासिंग पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 31 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2023 (तीन दिन 24 सो घंटे )स्थापित किये जाने वाले,, मिनी फायर ब्रिगेड स्टेशन एंड मेडिकल हेल्प लाइन तथा गुमसुदा तलाश केंद्र की स्थापना का बैनर विमोचन सहायक पुलिस आदिक्षक (शहर ) श्री सौरभ तिवाड़ी तथा ए, एस, पी, विजिलेन्स एन्ड क्राइम श्री पवन सिंह भदौरिया के कर कमलों से कराया गया,, इस बैनर मै शहर की आम जनता को दीपावली पर बरती जाने वाली सावधानी के सम्बन्ध मै आग्रह किया गया है की भीड़ भरे बाजार मै जेब कतरो,, चैन सनेचरों,, मोबाईल झपट्टा मारने वालों से सावधान रहे विषेस तौर पर माताओं बहनो से आग्रह किया गया है की बाजार मै अपने छोटे बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें,, दीपावली पर आतिशबाजी करते समय बच्चो से पाँवो मै जूते, चप्पल आदि पहना कर रखें बच्चो के साथ बड़े लोग उपस्थिति रहकर बच्चो को फटाखे आदि चलावे,, माता, बहनो से निवेदन किया गया है की फटाखे चलाते समय अपने आस पास पानी की बाल्टी भर कर जरूर रखें तथा कपडे भी इस प्रकार के पहन कर आतिशबाजी करें जिनको जल्द से आग ना पकड़ सके अर्थात ज्यादा ढीले आदि वस्त्र आदि ना पहने,, इसी प्रकार टीम के द्वारा स्थापित फायर ब्रिगेड स्टेशन पर किसी भी प्रकार की आग जनी के समय संकड़ी गली, भीड़ भरे बाजार कोट गेट के आस पास से व्यस्त ओर संकडे रास्ते के बाजारों मै कोई भी आग जनी की आदि की घटना होने पर हमारे द्वारा स्थापित आपातकालीन स्टेशन पर सुचना करें,, कोई भी बालक बालिकाओं के गुम हो जाने पर हमारे गुम सुदा तलाश केंद्र सहित तुरंत ही पुलिस को भी सुचना करें,, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदीङ्ग वस्तु नजर आये तो भी हमें या पुलिस को जरूर सूचित करें,, आज बैनर विमोचन के समय टीम के कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के साथ बजरंग सोनी, सलीम भाटी, अनीश बागवान, प्रेम मामनानी, अमर जीत सिंह गिल, पूर्व पार्षद यशपाल सिंह पड़ीहार, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित,आदि शामिल थे

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!