Bikaner Live

*मुख्य सड़क पर अनहोनी को निमंत्रण देता गहरा खड्डा क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त -दीपावली त्यौहार पर रीको की उदासीनता*
soni

बीकानेर 28 अक्टूबर 2024 दीपावली का पावन पर्व जहां हर तरफ साफ सफाई और लाइटिंग से जगमग हो रही है वहीं बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र रीको से संबंधित औद्योगिक क्षेत्र में ना तो साफ सफाई की व्यवस्था है और ना ही किसी प्रकार की मुख्य मार्ग सहित आवासीय कॉलोनी में रोड लाइट के लिए कोई काम किया गया है।

बीकाजी फैक्ट्री और एसबीआई बैंक के मध्य मुख्य सड़क पर एक गहरा गड्ढा पिछले दो से तीन माह से बना हुआ है जो किसी बड़ी अनहोनी को आमंत्रण दे रहा है। वहीं विभाग द्वारा ना तो किसी प्रकार की बैरिकेडिंग और ना ही किसी प्रकार का कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है। अक्सर रात को अंधेरा होने की वजह से कई लोग इस गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं। बीछवाल उद्योग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन चांडक ने बताया की यह पिछले कई दिनों से बना हुआ है और यहां पर अक्सर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बड़े ट्रक फंस जाते हैं आवाजजाहि प्रभावित होती है। रिको विभाग के ऑफिस से कुछ दूरी पर बने इस गड्ढे के बारे में विभाग के आला अधिकारियों को कई बार सूचित कर दिया गया है मगर आज तक किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया गया है।

वहीं दूसरी ओर स्टेट वूलन मिल कॉलोनी के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने आज जिला कलेक्टर को दिवाली की अवसर पर कॉलोनी क्षेत्र में सड़कों पर फैला व्याप्त अंधेरे के बारे में पत्र लिख अवगत कराया और शीघ्र अति शीघ्र रोड लाइट्स को चालू करने की मांग की।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!