Bikaner Live

*पुरानी जेल सहित विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों की होगी नीलामी*
soni

बीकानेर, 29 अक्टूबर। नगर विकास न्यास की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं में दीपावली के अवसर पर आवासीय एवं व्यावसायिक कम आवासीय भूखंडों की नीलामी दो चरणों में की जाएगी।
न्यास सचिव अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष के निर्देशानुसार इसका कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पहले चरण में 4 से 18 नवंबर तक करणी नगर, मुरलीधर व्यास नगर और पुरानी जेल योजना के भूखंडों की नीलामी होगा। वहीं दूसरे चरण में 11 से 25 नवंबर तक अशोक नगर, स्वर्ण जयंती विस्तार एवं व्यापार नगर क्षेत्र के भूखंडों की नीलामी रखी गई है।
ई-ऑक्शन से संबंधित समूची जानकारी न्यास की वेबसाइट https://udhonline.rajasthan.gov.in/portal/AuctionListNew एवं https://udhonline.rajasthan.gov.in/ Uploads/UDHe-auction.pdf पर उपलब्ध करवाई गई है। अधिक जानकारी के लिए नगर विकास न्यास के नए भवन के कमरा नं. 4 में कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!