Bikaner Live

पहली बार जैन व माहेश्वरी समाज के लोग मिलकर लगाएंगे छक्के चौके, पहले भिड़ेंगे फिर देंगे जीत की बधाईयां,
soni

बीकानेर। बीकानेर के कुछ युवा इन दिनों समाज स्तर पर होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में कुछ नवाचार के साथ मैदान में उतर चुके हैं। मुदित नाहटा, धनंजय बिहानी, रिषभ सारड़ा व सौरभ बोथरा द्वारा यह जैन व माहेश्वरी समाज का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, नाम रखा है, जैन माहेश्वरी प्रीमियर लीग यानी जेएमपीएल।

रिषभ बुच्चा के निर्देशन में होने वाले इस टूर्नामेंट में जैन व माहेश्वरी समाज की मिश्रित टीमें शामिल होंगी, तो अलग अलग टीमें भी होंगी। यह टूर्नामेंट टर्फ क्रिकेट के रूप में खेला जाएगा। 2 से 4 नवंबर तक गंगाशहर की पांच नंबर रोड़ स्थित गुगली टर्फ ग्राउंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें ली जाएंगी। सभी टीमों में एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी सहित कुल नौ खिलाड़ी होंगे। इनके बीच में फाइनल सहित कुल 16 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच डे-नाइट होंगे, जो शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलेंगे। मैच 8-8 ओवर के खेले जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल व फाइनल में 10-10 ओवर फेंके जाएंगे।
टेनिस बॉल से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 15 हजार रूपए व रनर अप टीम को 7 हजार रूपए पुरस्कार स्वरुप प्रदान किए जाएंगे।
हर मैच में मैन ऑफ द मैच तथा सीरिज में बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेट्समैन सहित सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर यानी मैन ऑफ द सीरिज प्रदान किया जाएगा‌। एयू स्मॉल फायनेंस बैंक, रसरसना फूड प्रॉडक्ट व रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट टूर्नामेंट के प्रायोजक हैं।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!