बीकानेर, 8 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार और रविवार को जिले भर में वार्ड सभाओं, ग्राम सभाओं आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे। इस दौरान मतदाता सूचियों का पठन किया जाएगा। नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन से जुड़े कार्य किए जाएंगे। इन वार्ड और ग्राम सभाओं का मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, जयपुर के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर जिले में विशेषाधिकारी (प्रशिक्षण) डॉ. रेणु पूनिया तथा सहायक निदेशक (सांख्यिकी) श्रीमती शिखा चतुर्वेदी द्वारा बीकानेर पूर्व, नोखा, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में वार्ड और ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जयपुर से आने वाले दोनों अधिकारियों के समन्वय के लिए कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।