Bikaner Live

बीकानेर टोंक जिले में पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में ज्ञापन सौपा
soni

बीकानेर। देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान कुछ लोगों द्वारा पत्रकारों केसाथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पत्रकार संगठनों की ओर से आज जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को एक ज्ञापन सौंपा गया। बीकानेर प्रेस क्लब,जार व आईएफडब्लूजे की ओर से सौंपे गये इस ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि पत्रकारों पर आएं दिन हमले हो रहे है। इसको लेकर सरकार गंभीर नहीं है। पत्रकार संगठनों की ओर से पूर्व में भी पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की आवाज उठाई जाती रही है। किन्तु राजस्थान में सरकारें इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शिष्टमंडल ने कहा कि पत्रकार साथी अजीत सिंह शेखावत व कैमरामेन धर्मेन्द के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जावें तथा देश में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जावें। शिष्टमंडल में बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी,जार अध्यक्ष श्याम मारू,आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,विक्रम जागरवाल,मुकेश पूनिया व धीरज जोशी शामिल रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!