Bikaner Live

चानी में एडीएम (प्रशासन) की रात्रि चौपाल आयोजित
soni

बीकानेर, 28 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीणा ने कहा कि ग्राम चानी में सिलिकोसिस से पीड़ित श्रमिकों को चिन्हित करने के लिए सर्वे कार्य प्राथमिकता से करवाया जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने ग्राम पंचायत चानी में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गाँव में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण तथा सोनोग्राफी के लिए चिकित्सा विभाग राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ दें। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी नियमित सर्वे करते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू रखे तथा कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त व निर्धारित विद्युत सप्लाई दी जाए। इसके अतिरिक्त विद्युत के खुले तारों को नियमानुसार अविलंब ढकने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को तारबंदी योजना सहित विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त ज़िला कलक्टर (प्रशासन) ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को चानी में ऊँटनी के गर्भधारण की जानकारी कर सर्वे करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को लीकेज समस्या के निवारण के लिए सर्वे करवाकर पाइपलाइन दुरुस्त करवाने हेतु निर्देशित किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में नियमित शिक्षा पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
पात्र लोगों का मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने रात्रि चौपाल के दौरान क्षेत्र के बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर सर्वे कर 18 साल पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवाया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने ग्राम में निवासित राजकीय कार्मिकों को महिला मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए महिलाओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं भी पहल कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए और देश निर्माण में अपनी भागीदारिता निभाएं।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के बैनर तले समाज के प्रबुद्धजनों ने किया कलक्टरी पर प्रदर्शनहरोलाई हनुमान मंदिर के पीछे तलाई व समाज की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का लगाया आरोप, कलक्टर को दिया ज्ञापन

Read More »
error: Content is protected !!