सुजानदेसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी संग्रहण केन्द्र और जन चेतना केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आज वाजपेई जी की जन्म शताब्दी हर्षौल्लास के साथ मनाते हुवे जय अटल, जय अटल, जय अटल देवा, माता आपकी कृष्णा देवी, पिता कृष्ण बिहारी
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
खिचड़ी का भोग लगे नहीं जोड़ा हाथलेवा….
सम्पूर्ण आरती करते हुवे कांता भाटी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और प्रगति के लिए वाजपेई जी ने अच्छे कदम उठाए लेकिन विडम्बना है कि आज भी बालिकाएं और महिला सुरक्षित नहीं हैं।
सरला टाक ने कहा कि शिक्षा के अधिकार से बालिका शिक्षा से ही आज हर क्षेत्र में महिलाये व बालिकाऐं अग्रणी व उच्च पदों पर आसीन है।
इससे पूर्व राजेश गहलोत ने वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण करके केक काट कर भोग लगाते हुवे कहा कि वाजपेई जी ने जो विकास कि योजनाऐं संचालित की उन महत्वपूर्ण योजनाओं को आज मोदी जी गति प्रदान करते हुए विकास कि नदियां बहा कर आमजन को सुशासन दे रहे है।
इस अवसर पर नैना सांखला, लीला भाटी, चेष्टा भाटी, कीर्ति टाक, जयश्री भाटी, कांता देवी, दिनेश सांखला, सम्पत लाल ठाक, दीपक, संतोष कुमार भाटी, कार्तिक,गणेश, सत्य नारायण सांखला आदि उपस्थित जनों ने 31 किलो गुड़ गायों को खिलाया ।