बीकानेर संस्कृत अकादमी जयपुर और माँ सरस्वती वेदाश्रम बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 26 दिसम्बर से धीरज विहार नगर गेमना पीर रोड़ मुरलीधर व्यास नगर में 21 दिवसीय कर्मकांड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाऐगा! जिसमें सभी को वेदपाठी प्रकांड विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा! प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि संस्थान का मूल उद्देश्य समाज में वेदों का अत्यधिक प्रसार प्रचार करना और नव जागृती लाना है संस्थान के अध्यक्ष पंडित मुरलीधर पुरोहित ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओ में फैल रहें बुरे कर्म से उन्हें हटाकर धर्म की और जोडना ही उद्देश्य है! वेदाश्रम में आने वाले विद्याथियों को मंत्रो के साथ हवन संबंधित ज्ञान करवाया जाएगा! इस शिविर में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है पूरी तरह से निशुल्क है! वेदपाठ सीखने आने वाले सभी बंधुओ को समय समय पर अन्य कई शास्त्र संबंधित जानकारी भी दी जाएगी!
कार्यक्रम में पंडित संतोष व्यास, पं उमेश किराड़ू, पं मिलन सूरा, पं सुरेश व्यास, पं यशवंत व्यास सहित अनेक पंडित अपने ज्ञान का प्रसार करेगे।