Bikaner Live

2 दिसम्बर से शुरू होगा श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह
soni

बीकानेर में 2 दिसम्बर से बेनीसर बारी के बाहर बाबे री ढाणी नामक स्थान पर श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन होगा जो 8 दिसम्बर तक चलेगा आयोजक करता नथु महाराज ने बताया की इसका आगाज बैनर के विमोचन से कर दिया गया है बैनर का विमोचन हमारे बीकानेर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक श्री जेठानंद व्यास द्वारा किया गया तथा नथु महाराज ने बताया की 2 तारीख को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी और इस पूरे सप्ताह में कृष्ण जन्म आदि अनेकों झाकियों और कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा सभी सनातन धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक सख्या में पधार कर श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ का लाभ उठावें !

आपको बता दे की नथु महाराज बाबा रामदेव जी के परम भगत है पिछले 40 सालों से लगा तार बाबा रामदेव जी के भागते के लिए सेवा लेजाते आ रहे हैं और हमेशा से ही पशु, पक्षी, तथा जन सेवा आदि में लगे रहते हैं इन्होंने कोरोना काल में भी पशु , पक्षी के लिए भोजन आदि की व्यवस्था भी की थी और जब देश कोरोना काल में विकट परिस्थितियों से गुजर रहा था उस समय पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री CMRF कोविड रीलीफ फंड में देश और राज्य को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया था

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!