Bikaner Live

*संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन*
soni

बीकानेर, 29 नवम्बर। सूचना केंद्र सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हुआ। अंतिम दिन अनेक लोगों ने इसका अवलोकन किया। श्री नेहरू शारदा पीठ पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा, डॉ. समीक्षा व्यास, मनीषा गांधी आदि ने विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शनी को देखा। डॉ. बिस्सा ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। संविधान ने हमें एक सूत्र में बांधा है। हमें संविधान निर्माताओं और संविधान के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि संविधान सही मायनों में देश की आत्मा है। यह प्रत्येक नागरिक को समान रूप से आगे बढ़ने के अवसर देता है। सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने संविधान दिवस के अवसर पर रवींद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया। इसके पश्चात तीन दिनों तक इसे सूचना केंद्र में आमजन के अवलोकनार्थ रखा गया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!