Bikaner Live

*सामाजिक अंकेक्षण एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित*
soni

बीकानेर, 29 नवंबर। जिला परिषद सभागार भवन में जिले के 44 ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के लिए सामाजिक अंकेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यह प्रशिक्षण समग्र शिक्षा एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मास्टर ट्रेनर के रूप में जिला संसाधन व्यक्ति श्री नन्दलाल शर्मा ने प्रशिक्षण दिया और अंकेक्षण के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सही दस्तावेजीकरण से अंकेक्षण प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने के बारे में बताया।
कार्यक्रम में गोपाल जोशी ने सामाजिक अंकेक्षण के प्रचार-प्रसार के तरीकों पर विचार साझा किए और ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने इस संदर्भ में समाधान पर चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी श्री अभिषेक गोयल ने की। उन्होंने ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि पाई गई अनियमितताओं के साक्ष्य और एविडेंस को सुरक्षित रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे फाइलें अधिक प्रभावी और मजबूत बन सकें।
प्रशिक्षण का संचालन सुनील जोशी ने किया तथा प्रशिक्षण प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताया।सहायक विकास अधिकारी गिरिराज शर्मा ने सामाजिक अंकेक्षण को योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को पारदर्शी और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण साबित होगा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!