आईएमएफ वेस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कमेटी द्वारा आयोजित होने वाला 28वां वेस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कम्पीटिशन अहमदाबाद के स्पोर्ट काम्पलेक्स में निर्मित कृत्रिम क्लाइम्बिंग वॉल परिसर में सम्पन्न हुआ ।कमेटी के टेक्निकल डेलिगेट आर के शर्मा ने बताया कि स्पीड प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में सीकर के अनिरूद्ध बेनीवाल चैम्पियन बने । निर्णायक के रूप में बीकानेर के रोहिताश्व बिस्सा, अंडर स्टडी जज पार्थ मंगल, रूटसेटर व तकनीकी सहयोग रविन्द्र सिंह राठौड़, डाल सिंह व सवाई सिंह ने दिया ।