Bikaner Live

*पीबीएम अस्पताल : डॉ. कपिल पारीक ने आधुनिक तकनीक से किया ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन*
soni

*पीबीएम अस्पताल : डॉ. कपिल पारीक ने आधुनिक तकनीक से किया ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन*

*मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 30 वर्षीय महिला का हुआ निःशुल्क उपचार*

*न्यूरोसर्जन डॉ. दिनेश सोढ़ी एवं एनिस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाली धवन का रहा विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन*

*अवेक क्रेनियोटॉमी एवं न्यूरोनेविगेशन गाइडेड तकनीक का किया उपयोग*

*बीकानेर, 29 नवम्बर 2024 ।* सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कपिल पारीक ने विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश सोढ़ी के मार्गदर्शन में 30 वर्षीय महिला के जटिल ट्यूमर का मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन किया।



डॉ. पारीक ने बताया कि यह मरीज पिछले एक वर्ष से मीर्गी के दौरे का उपचार उनसे ले रही थी कुछ समय पश्चात मरीज को जब ऑपरेशन की सलाह दी गई लेकिन किन्हीं कारणों से परिजन निर्णय नहीं ले पाए, इस दौरान ट्यूमर बढ़ जाने पर मरीज का ऑपरेशन करना अनिवार्य हो गया ।


डॉ. कपिल पारीक ने जानकारी देते हूए कहा कि मरीज का ऑपरेशन अवेक क्रेनियोटॉमी तथा न्यूरोनेविगेशन गाइडेड आधुनिक तकनीक द्वारा किया गया। अवेक क्रेनियोटॉमी में मरीज ऑपरेशन के दौरान होश में रहा, तथा मरीज़ को अपने हाथों पैरों की हरकतें करने के लिए बोला जाता रहा , मरीज़ बीच बीच में बात भी करती रही, ताकि ऑपरेशन करने के दौरान अगर मरीज़ के हाथों पैरों में कोई कमज़ोरी आने जैसा आभास लगे तो ऑपरेशन वहीं रोक दिया जाए जिससे मरीज़ के हाथ पैर में कमज़ोरी न आए । इसी के साथ ट्यूमर पूर्णतया व सटीकता के साथ निकल जाए इसके लिए नई तकनीक न्यूरोनेविगेशन गाइडेड ट्यूमर सर्जरी का उपयोग किया गया । इसके अंतर्गत ऑपरेशन वाले एरिया को नेविगेशन मशीन की गाइडेंस में ब्रेन ट्यूमर निकाला गया जिससे अधिक से अधिक ब्रेन ट्यूमर निकाला जा सके व कम से कम सामान्य ब्रेन को नुक़सान हो । ओपरेशन पूर्णतया सफल रहा व ऑपरेशन के बाद मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ है ।

*इनका रहा विशेष सहयोग*
पीबीएम अधीक्षक तथा एनिस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. सोनाली धवन, न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश सोढ़ी, डॉ. गरीमा सारस्वत, डॉ. विशाल देवड़ा, डॉ. नेहा, डॉ. रितु गौड़ डॉ. रितेश, डॉ रामसिंह नर्सिंग स्टाफ विष्णु का विशेष सहयोग।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!