बीकानेर, 2 दिसंबर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस शनिवार (7 दिसंबर) को मनाया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ और ब्रांड एम्बेसडर डॉ. सुषमा बिस्सा ने सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर गौरव सेनानियों, शहीद वीरांगनाओं और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक सहयोग राशि एकत्रित करने की अपील की है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि आमजन इस सहयोग के लिए दान राशि बीकानेर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के नाम से ड्राफ्ट, चैक व विभाग के यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से राशि जमा करवा सकते हैं। यह दान राशि आयकर अधिनियम 1961 के क्षेत्र 80 G (5)(vi) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मातृ भूमि के लिए सशस्त्र बलों द्वारा किए गए योगदान एवं सर्वोच्च बलिदानों के प्रति दायित्व का स्मरण करवाते है। सशस्त्र बल युद्ध और शान्ति के समय भी अतिविशिष्टता के साथ राष्ट्र की सेवा करते है। दुर्गम परिस्थितियों में युद्ध एवं उग्रवाद से संघर्ष करते हुए वे अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं और बहुत से सैनिक दिव्यांग भी हो जाते है। इनके बलिदान को याद करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।