बीकानेर, 21 दिसंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को अपने निवास पर आम जन के अभाव अभियोग सुने। प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक कैबिनेट मंत्री ने जिला मुख्यालय और दूर दराज के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजन की परिवेदनाएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से जुड़ी आमजन की समस्याओं के निस्तारण में प्राथमिकता रखने निर्देश दिए और कहा कि होने लायक कार्यों में अनावश्यक लापरवाही नहीं हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में निर्णय लेकर प्रदेश के विकास की दिशा में प्रतिबद्धता से काम कर रही है। सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन के हित में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उच्च स्तर पर होने लायक कार्यों के संबंध में सक्षम अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय हो जिससे कार्यों को समय पर स्वीकृति दिलवाई जा सके। जनसुनवाई में सड़क, पानी ,बिजली ,शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विभागों से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए। मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण और अन्य प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याएं लेकर मंत्री से मिले।
जनसुनवाई में ग्रामीणों की मांग पर कैबिनेट मंत्री गोदारा ने विधायक निधि कोष से भी अनुशंसा जारी की व कई शिष्टमण्डल की मांग पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।