22/12/24टीम ऑवर फॉर नेशन ने राजीव मार्ग, फोर्ट स्कूल के बास्केट बॉल मैदान की सफ़ाई की.मैदान परिसर से एक ट्रेक्टर भर झाड़िया निकली.जगह जगह कीकर झाड़ की वजह से कचरा एकत्र हो रखा था. भ्रमण पथ सफ़ाई के समय, वहाँ खेलने वाले बच्चों ने ऑवर फॉर नेशन टीम को इस मैदान पर श्रमदान का निवेदन किया था. बीकानेर बास्केट बॉल महिला एवं पुरुष दोनों के खिलाड़ी यहाँ प्रशिक्षण पाते है.
आज के श्रमदान में सीए सुधीश शर्मा, सुशील यादव, बसंत, मानक व्यास, मोह हसन,गुरप्रीत सिंह,मो अरमान, भवानी सिंह राजपुरोहित, कपिला शर्मा, ओम प्रकाश, डॉ अतुल गोस्वामी, डॉ फारूक, सीए वसीम राजा , वाई के शर्मा शामिल थे.