
बीकानेर में स्टेट बैंक से 1 करोड़ 43 लाख रूपए लेकर स्कूटी पर जा रहें प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात होने का मामला सामने आया है। जिसमें कार सवार दो तीन जनों ने धक्का मुक्की की और रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमें बनाई है व लूटेरों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। वारदात की सूचना मिलने पर बीछवाल थाना इलाके में भैरूजी मंदिर के पास शाम करीब 5 हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी रामवतार सारस्वत के एक्टिवा सवार कर्मचारी मुकेश और संपत बुधवार शाम को बैंक से रूपए लेकर लौट रहें थे। अचानक एक कार उनकी स्कूटी के आगे आकर रूकी। कार में बैठे दो तीन बदमाश उतरे और बैग छीन कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी कावेंद्र सागर भी बीछवाल थाने पहुंच गए है। इतनी अधिक राशि के चलते जांच एंजेसियां भी सक्रिय हो गई है।