बीकानेर अयोध्या में राम मंदिर बनने के प्रसाद सनातन धर्म में राम की प्रति आस्था ऊंचाइयों को छूने लगते हैं! बीकानेर में भी पवनपुरी क्षेत्र में गुफा मंदिर प्रांगण में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य सभी के सहयोग से हो रहा मंदिर का साइज 30 * 45 में होगा गर्भ ग्रह का साइज लगभग 11 फीट x11 फीट ऊंची रहेगी मंदिर का मुख्य द्वार 9 फीट चौड़ा और गर्भ ग्रह की चौड़ाई साथ फिट रहेगी मंदिर को भव्य बनाने की तैयारी में गुफा मंदिर समिति की सभी सदस्य लगे अयोध्या राम मंदिर में लगी मूर्ति जैसी ही मूर्ति बनाने और स्थापना करने प्रयास शीघ्र किया जाएगा
गुफा मंदिर सेवा समिति के सदस्य हर्ष जग्गी ने बताया की राम मंदिर की प्रांगण में आस्था का प्रतीक राम सेतु का पत्थर मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर कांच में मांडवा कर पानी में रखा जाएगा और जो वह पत्थर पानी में दुबे का नहीं!,