Bikaner Live

जैनाचार्य, गच्छाधिपति आचार्य धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी गौड़ी पार्श्वनाथ पहुंचे नगर प्रवेश
soni

बीकानेर, 7 अप्रैल। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के जैनाचार्य, श्रुत भास्कर, गच्छाधिपति आचार्यश्री धर्म धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी महाराज अपने सहवृति मुनियों के साथ सोमवार को सार्दुलगंज में विभिन्न स्थानों पगलिए किए तथा मंगल पाठ सुनाया। वे शाम को गोगागेट के बाहर वल्लभ चौक के पास स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ पहुंचे। गौड़ी पार्श्वनाथ से मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे गाजे बाजे के साथ नगर प्रवेश करेंगे।
श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के अध्यक्ष रिखब चंद सिरोहिया ने बताया कि जैनाचार्य विजय धर्मधुरन्धर सूरिश्वरजी एवं साध्वी अमितगुणाजी (माताजी महाराज) आदिठाणा का नगर प्रवेश का जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए रांगड़ी चौक की तपागच्छीय पौषधशाला पहुंचेगा, जहां उनके प्रवचन होगे। जैनाचार्य, गच्छाधिपति का संक्रांति महोत्सव कोचरों के चौक में 14 अप्रेल को सुबह नौ बजे होगा, उसके बाद स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन होगा। जिसके लाभार्थी लाभचंदजी, फतेहचंदजी कोचर परिवार होगा। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के मंत्री विजय कोचर ने बताया कि जैनाचार्य 9 अप्रैल को तेरापंथ भवन में व 10 अप्रेल को वैदों के महावीरजी मंदिर में महावीर जयंती पर होने वाली पूजा में व उसके बाद जैन महासभा की ओर से गौड़ी पार्श्वनाथ में होने वाले महावीर जयंती के सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
फ्रेण्डस क्लब के जितेन्द्र कोचर ने बताया कि जैनाचार्यश्री सोमवार को सार्दुलगंज में अनेक राजनीतिज्ञों, जन प्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने वंदन-अभिनंदन किया। सार्दुल गंज में विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकाजी समूह के शिव रतन अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, जीतो के बीकानेर चैप्टर के अध्यक्ष जयचंद लाल डागा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गणेश बोथरा, वरिष्ठ सदस्य बसंत नवलखा, माईंस एसोसिएशन के चैयरमैन राजेश चूरा, रोटरी क्लब के सुनील सारड़ा, भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी, डॉ.संजय कोचर, डॉ.पिन्टू नाहटा, डॉ.बी.सी.घीया,डॉ.अभिषेक कोचर, डॉ.शिल्पी कोचर, डॉ.शोभित बंसल भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री पंकज अग्रवाल, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के सदस्य पवन खजांची, कृणाल कोचर, जैन यूथ क्लब के सचिव विशाल गोलछा व सुनील कोचर सहित अनेक सामाजिक, स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने जैनाचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.धनपत कोचर के परिवार की चिकित्सा क्षेत्र में की गई सेवाओं को सराहा। जैनाचार्य ने खारा से विहार करते हुए रास्ते में उदासर में बन रहे अनेकांत विहार का अवलोकन किया ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0 में गूंजेगी आध्यात्मिक चेतना की आवाज,सपनों को कैसे बदलें हकीकत में! बीकानेर में जया किशोरी देंगी मार्गदर्शन,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व अपराइज द्वारा समाज सेवा और बीकानेर के आमजन को अपने सपने को धरातल पर लाने के लिए प्रेरणास्पर्द उद्बोधन हेतु देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरकवक्ता जया किशोरी 11 मई को ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ में बीकानेर आएगी

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
16:52